18 April 2016

Today's Stock Market Overview By CapitalHeight


सेंसेक्स 190 अंक बढ़कर 25816 पर और निफ्टी 64 अंक की तेजी के साथ 7915 पर बंद

इन्फोसिस के अच्छे नतीजों से उत्साहित होकर घरेलू मार्केट दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 190 अंक बढ़कर 25816 पर क्लोज हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 64 अंक बढ़कर 7915 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में इन्फोसिस का स्टॉक 5.5 फीसदी बढ़कर 1237 रुपए के भाव पर क्लोज हुआ है। जबकि इंट्राडे में स्टॉक 7 फीसदी बढ़कर अपने उच्चतम स्तर (ऑल टाइम हाई) 1267 रुपए के पार पहुंच गया था।


निफ्टी के टॉप-5 चढ़ने वाले स्टॉक्स
  • इन्फोसिस
  • आइडिया
  • बीपीसीएल
  • अल्ट्राटेक
  • इंफ्राटेल



निफ्टी के टॉप-5 गिरने वाले स्टॉक्स
  • हीरो मोटोकॉर्प
  • एसबीआई
  • ओएनजीसी
  • गेल इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा



प्रोडक्शन फ्रीज पर सहमति नहीं बनने से क्रूड 5% गिरा
रविवार को कतर की राजधानी दोहा में ओपेक और नॉन ओपेक देशों के बीच क्रूड प्रोडक्शन फ्रीज को लेकर हुई बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई। इसके बाद क्रूड कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 5 फीसदी तक टूट गया है।

लगातार शेयर मार्किट की खबरो के लिए क्लिक करें www.capitalheight.com/about.php

1 comment:

  1. Infosys, Idea , BSNL are representative stocks of their sector. They are likely to perform well. Investors can earn more profit if they get timely updates and best stock tips recommendations.

    ReplyDelete