1 April 2016

Get Free Intraday Stock Market Update By CapitalHeight



सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 25269 पर और निफ्टी 25 अंक लुढ़ककर बंद
अप्रैल के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू मार्केट गिरकर बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 25269 पर क्लोज हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक गिरकर 7713 पर बंद हुआ है।

निफ्टी के 31 स्टॉक्स में गिरावट
एनएसई के 50 में से 31 स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली है। बॉश लिमिटेड 4 फीसदी, भारती एयरटेल 4 फीसदी, टेक महिंद्रा 3 फीसदी और आइडिया 2.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा 4 फीसदी और आईटीसी और एससीसी 2.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए है।

स्मॉल सेविंग पर कम मिलेगा ब्याज
1 अप्रैल से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र (KVP ), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पोस्‍ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD), सुकन्या समृद्धि स्कीम जैसी पॉपलुर स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कम ब्याज मिलेगा।

50 लाख से अधिक इनकम वालों को देनी होगी संपत्ति की डिटेल
एक साल में 50 लाख से अधिक इनकम वाले टैक्यसपेयर्स को अपनी नेटवर्थ का पूरा ब्रेकअप रिटर्न में देना होगा। इनकम टैक् डिपार्टमेंट ने नया आईटीआर फॉर्म नोटिफाई कर दिया है, जिसमें नया सेक्शनशेड्यूल AL’ यानी एसेट एंड लायबिलिटीज शामिल किया है। यह शेड्यूल आईटीआर-1 (सहज) समेत सभी आईटीआर फॉर्म में जोड़ा गया है। 50 लाख रुपए से अधिक इनकम वाले सभी इंडिविजुअल् और एचयूएफ पर यह सेक्शन लागू होगा।
लगातार शेयर मार्केट की खबरों के लिए क्लिक करें www.capitalheight.com/about.php

No comments:

Post a Comment