सेंसेक्स 348 अंक
और निफ्टी
116 अंक बढ़ा,
निवेशकों ने
कमाए 1.15 लाख
करोड़
स्टॉक मार्केट
में आज
कारोबार के
अंतिम घंटे
में तेज
खरीददारी देखने
को मिली
है। सेंसेक्स
आज 348 अंक
बढ़कर 25022 के
स्तर पर
बंद हुआ
है। वहीं,
निफ्टी 116 अंक
बढ़कर 7671 के
स्तर पर
बंद हुआ
है।
निवेशकों ने
कमाए 1.15 लाख
करोड़
मार्केट में
तेजी की
वजह से
आज निवेशकों
की रकम
एक दिन
में 1.15 लाख
करोड़ रुपए
बढ़ी है।
बीएसई पर
लिस्टेड सभी
कंपनियों की
कुल मार्केट
कैप 8 अप्रैल को 93.80 लाख
करोड़ रुपए
थी। ये
आज की
तेजी के
बाद बढ़कर
94.95 लाख करोड़
रुपए हो
गई है।
इस तरह
एक दिन
में निवेशकों
की रकम
1.15 लाख करोड़
रुपए बढ़
गई है।
सरकारी बैंकों
के शेयरों
में रही
तेजी
पीएसयू सेक्टर
इंडेक्स में
आज सबसे
ज्यादा बढ़त
देखने को
मिली है।
इंडेक्स करीब
3 फीसदी बढ़कर
बंद हुआ
है। बैंक
ऑफ बड़ौदा,
इलाहाबाद बैंक
के शेयर
में 4 फीसदी से ज्यादा
की बढ़त
देखने को
मिली है।
वहीं, ओबीसी
में 3 फीसदी
से ज्यादा
की बढ़त
है।
इंफ्रा सेक्टर
इंडेक्स में
2.5 फीसदी की
बढ़त देखने
को मिली
है। रिलायंस
इंफ्रास्ट्रक्चर में
6 फीसदी से
ज्यादा की
बढ़त दर्ज
हुई है।
वहीं, अडानी
पोर्ट्स 4 फीसदी
से से
ज्यादा बढ़ा
है।
आईटी सेक्टर
इंडेक्स में
आज 2 फीसदी
से ज्यादा
की बढ़त
देखने को
मिली है।
टेक महिंद्रा,
विप्रो करीब
3 फीसदी, टीसीएस
2.8 फीसदी और
इंफोसिस 1.4 फीसदी
बढ़ा है
Call 9993066624
market updates like these are always required by the traders. To trade in stock market accurate updates and stock tips are required so that investment can bring fruitful returns to the investors.
ReplyDeleteAt 10:50 am, the S&P BSE Sensex was trading at 26,653, up 10 points, while Nifty50 was ruling at 8,194, up 2 points.
ReplyDeleteCapitalStars