सेंसेक्स 328 और निफ्टी 108 अंक बढ़कर बंद, मेटल स्टॉक्स चढ़े
मेटल स्टॉक्स
के साथ
मारुति सुजुकी
के अनुमान
से बेहतर
रिजल्ट्स से
ऑटो स्टॉक्स
में तेजी
के बाद
मार्केट दिन
के ऊपरी
स्तर पर
बंद हुआ
है। सेंसेक्स
आज 328 अंक
बढ़कर 26007 के
स्तर पर
बंद हुआ
है। वहीं
निफ्टी 108 अंक
बढ़कर 7962 के
स्तर पर
बंद हुआ
है।
आज सबसे
ज्यादा बढ़त
मेटल सेक्टर
के शेयर
में देखने
को मिली
है। इंडेक्स
2 फीसदी से
ज्यादा की
बढ़त के
साथ बंद
हुआ है।
हिंडाल्को में
आज करीब
5 फीसदी, वेदांता
और भूषण
स्टील में
करीब 4 फीसदी
की बढ़त
देखने को
मिली है।
कारोबार के
दौरान एनएसई
पर बैंक
इंडेक्स करीब
2 फीसदी की
बढ़त के
साथ 17 हजार
के स्तर
के पार
हो गया।
सबसे ज्यादा
बढ़त इंडसइंड
बैंक में
देखने को मिली है,
शेयर करीब
4 फीसदी बढ़ा
है। वहीं,
यस बैंक,
केनरा बैंक
में 3.5 फीसदी
की ज्यादा
बढ़त रही
है।
एनएसई पर
ऑटो सेक्टर
इंडेक्स आज
करीब 1.5 फीसदी
बढ़ा है।
इंडेक्स में
शामिल 16 शेयरों में से
15 बढ़त के
साथ बंद
हुए हैं।
मारुति और
टाटा मोटर्स
डीवीआर में
3 फीसदी से
ज्यादा की
बढ़त रही
है। बॉश,
एक्साइड इंडस्ट्रीज,
टीवीएस मोटर्स,
अमरा राजा
बैटरीज के
शेयर में
2 फीसदी से
ज्यादा की
बढ़त रही
है।
Automobile sectors is booming sectors in India due to existence of several players in the sector. Good to see its performance. Improve your earnings and join Epic Research for stock tips. They provide two days free trial as well.
ReplyDeleteThe Asian markets are trading on a steady on this morning, following US markets.
ReplyDeleteCapitalStars