सेंसेक्स
95 अंक बढ़कर 24718 पर और
निफ्टी 24 अंक उछलकर
7510 पर बंद
हफ्ते के आखिरी
दिन घरेलू मार्केट
दिन तेजी के
साथ बंद होने
में कामयाब रहे
है। बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 95 अंक बढ़कर
24718 के स्तर. पर बंद
हुआ है। वहीं,
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी 24 अंक बढ़कर
7510 पर क्लोज हुआ है।
निफ्टी में शामिल
50 में से 27 स्टॉक्स में
में
खरीददारी देखने को मिली
है।
अब विलफुल डिफॉल्टर
पर सख्ती करेगा
सेबी, स्टार्ट अप
को राहत संभव
शनिवार को होने
वाली सेबी की
बोर्ड मीटिंग में
विलफुल डिफॉल्टर को लेकर
नियम में सख्ती
हो सकती है।
सेबी की योजना
है कि विलफुल
डिफॉल्टर द्वारा फंड जुटाने
के तरीकों पर
और ज्यादा सख्ती
की जाए, इससे
निवेशकों के हितों
को बचाया जा
सकेगा। इसके साथ
ही सेबी स्टार्ट
अप द्वारा रकम
जुटाने के नियमों
में राहत देने
पर विचार कर
सकती है।
FM शनिवार को RBI और सेबी
बोर्ड को संबोधित
करेंगे
शनिवार को वित्त
मंत्री अरुण जेटली
आरबीआई और सेबी
के बोर्ड को
संबोधित करेंगे। माना जा
रहा है कि
इस बैठक में
बजट प्रस्तावों पर
चर्चा हो सकती
है। साथ ही
विदेशों से ऑल्टरनेटिव
इन्वेस्टमेंट फंड (एआईएफ)
बढ़ाने के लिए
कुछ सुधार किए
जा सकते है।
खासकर स्टार्टअप्स के
लिए क्राउडफंडिग कैसे
बढ़े इस पर
भी विचार किए
जाने की उम्मीद
है। इसके अलावा
विदेशों से लॉन्ग
टर्म कैपिटल बढ़ाने
को लेकर भी
कुछ सुधार किया
जा सकता है।
आधार बिल लोकसभा से पास, संवैधानिक दर्जा मिलने का रास्ता साफ
http://www.capitalheight.com/about.php
No comments:
Post a Comment