30 March 2016

AfterNoon Share Market Trading News



सेंसेक्स 438 अंक बढ़कर 25338 पर और निफ्टी 138 अंक उछलकर 7735 पर बंद
मार्केट में दो दिन से जारी गिरावट थम गई है। बुधवार को मार्केट में हुई चौतरफा खरीददारी से बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 438 अंक बढ़कर 25 हजार 338 पर क्लोज हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 138 अंक बढ़कर 7 हजार 735 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एनएसई पर मीडिया इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स 4 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए है।

बैंकिंग, मेटल और रियल्टी में रही तेजी
एनएसई पर बैंकिंग, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 3 फीसदी बढ़कर 16,135 पर क्लोज हुआ है। वहीं, मेटल इंडेक्स 3.5 फीसदी बढ़कर 1927 पर बंद हुआ है। इसके अलावा पीएसयू और रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है।

सन फार्मा ने नोवार्टिस के 14 बांन्ड्स को 1900 करोड़ में खरीदा
देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी सन फार्मा ने नोवार्टिस के जापान में बिकने वाली 14 मशहूर दवा बांन्ड्स को खरीद लिया है। ये डील करीब 1900 करोड़ रुपए (29.3 करोड़ डॉलर) में हुई है। सन फार्मा की जापान में ये दूसरी डील है। इससे पहले कंपनी ने जापान की दाइची सांकयो से रेनबैक्सी को खरीदा था। इस खबर का पॉजिटिव असर दोनों कंपनियों के स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। सन फार्मा का स्टॉक 1 फीसदी और नोवार्टिस के स्टॉक में 2 फीसदी की तेजी कायम है।

निफ्टी के 50 में से 44 स्टॉक्स में रही बढ़त
एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में शामिल 50 में से 44 स्टॉक्स में खरीददारी का रुझान देखने को मिला है। आईसीआईसीआई बैंक , टाटा स्टील 6.5 फीसदी, ल्यूपिन 6 फीसदी, टाटा मोटर्स 5 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए है। जबकि एमएंडएम, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और मारुति में एक फीसदी तक की गिरावट की गिरावट देखने को मिली है।

माल्या के प्रस्ताव से बैंकिंग स्टॉक्स उछले, SBI 3% ऊपर
विजय माल्या सरकारी बैंकों से समझौते को तैयार हो गए हैं। इस खबर के बाद बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। एनएसई का पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स 3.5 फीसदी चढ़ गया है।इस तेजी में बैंक ऑफ बड़ौदा 4 फीसदी, एसबीआई 3.5 फीसदी और केनरा बैंक 3 फीसदी तक बढ़ गए है।
 

1 comment:

  1. • Essel Infra in talks to buy subsidiary of IVRCL, Hindustan Dorr-Oliver.
    • Cipla gets USFDA approval for generic Entecavir tablets.
    • Jet Airways seeks to raise $300 mn for fund expansion on international routes.
    CapitalStars

    ReplyDelete