16 March 2016

Today's Intraday Stock Market Updates



फेड के फैसले से पहले मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 131 अंक बढ़कर बंद
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के फैसल से पहले सेंसेक्स और निफ्टी बढ़कर बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 131 अंक बढ़कक 24682 के स्तर पर क्लोज हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक बढ़कर 7498 पर बंद हुआ है।
बैंकिंग और एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी
एनएसई के प्रमुख इंडेक्स में बैंकिंग और एफएमसीजी में जोरदार उछाल देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 0.88 फीसदी बढ़कर 15461 के स्तर क्लोज हुआ है। वहीं, एफएमसजी इंडेक्स 1.05 फीसदी बढ़कर 19336 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि मुनाफावसूली के चलते रियल्टी इंडेक्स पर दबाव रहा है। रियल्टी इंडेक्स आधा फीसदी गिरकर 148 के स्तर पर बंद हुआ है
निफ्टी के 50 में से 27 स्टॉक्स में खरीददारी
एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में शामिल 50 में से 27 स्टॉक्स में खरीददारी देखने को मिली है। खासकर आईसीआईसीआई बैंक 2.5 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 2 फीसदी और एक्सिस बैंक 1.68 फीसदी उछलक बंद हुए है। जबकि हिंडाल्को, वेदांता और एशियन पेंट्स में 2.75 फीसदी तक की गिरावट आई है।

एसबीआई के स्टॉक में आज दिन भर दबाव देखने को मिला है। सुबह 184.80 रुपए पर खुलने के बाद दिन में 181.65 रुपए का निचला स्तर छुआ है। दरअसल एसबीआई ने चौथी तिमाही में पिछली तिमाही से 40 फीसदी कम एडवांस टैक्स भरा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर एसबीआई ने चौथी तिमाही में 1794 करोड़ रुपए के मुकाबले 687 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स दिया है।

No comments:

Post a Comment