फेड के
फैसले से
पहले मार्केट
में तेजी,
सेंसेक्स 131 अंक
बढ़कर बंद
अमेरिकी सेंट्रल
बैंक फेडरल
रिजर्व की
बैठक के
फैसल से
पहले सेंसेक्स
और निफ्टी
बढ़कर बंद
हुए है।
बीएसई का
30 शेयरों वाला
प्रमुख इंडेक्स
सेंसेक्स 131 अंक
बढ़कक 24682 के
स्तर पर
क्लोज हुआ
है। वहीं,
एनएसई का
50 शेयरों वाला
प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी 38 अंक
बढ़कर 7498 पर
बंद हुआ
है।
बैंकिंग और
एफएमसीजी इंडेक्स
में तेजी
एनएसई के
प्रमुख इंडेक्स
में बैंकिंग
और एफएमसीजी
में जोरदार
उछाल देखने
को मिला
है। बैंक
निफ्टी 0.88 फीसदी
बढ़कर 15461 के
स्तर क्लोज
हुआ है।
वहीं, एफएमसजी
इंडेक्स 1.05 फीसदी
बढ़कर 19336 के
स्तर पर
बंद हुआ
है। हालांकि
मुनाफावसूली के
चलते रियल्टी
इंडेक्स पर
दबाव रहा
है। रियल्टी
इंडेक्स आधा
फीसदी गिरकर
148 के स्तर
पर बंद
हुआ है
निफ्टी के
50 में से
27 स्टॉक्स में
खरीददारी
एनएसई के
बेंचमार्क इंडेक्स
निफ्टी में
शामिल 50 में
से 27 स्टॉक्स में खरीददारी
देखने को
मिली है।
खासकर आईसीआईसीआई
बैंक 2.5 फीसदी,
कोटक महिंद्रा
बैंक 2 फीसदी
और एक्सिस बैंक 1.68 फीसदी
उछलक बंद
हुए है।
जबकि हिंडाल्को,
वेदांता और
एशियन पेंट्स
में 2.75 फीसदी
तक की
गिरावट आई
है।
एसबीआई के स्टॉक में आज दिन भर दबाव देखने को मिला है। सुबह 184.80 रुपए पर खुलने के बाद दिन में 181.65 रुपए का निचला स्तर छुआ है। दरअसल एसबीआई ने चौथी तिमाही में पिछली तिमाही से 40 फीसदी कम एडवांस टैक्स भरा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर एसबीआई ने चौथी तिमाही में 1794 करोड़ रुपए के मुकाबले 687 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स दिया है।
No comments:
Post a Comment