हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी स्टॉक मार्केट में सुस्ती जारी है। किसी बड़े ट्रिगर के न होने से मार्केट सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स फिलहाल 35 अंक बढ़कर 26262 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 17 अंक बढ़ कर 8096 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 17 अंक बढ़ कर 8096 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई पर फार्मा, एनर्जी और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं एफएमसीजी और मेटल सेक्टर में गिरावट है
मिडकैप स्टॉक्स में बढ़त
शुक्रवार के कारोबार में मिड कैप स्टॉक्स में सबसे तेज बढ़त देखने को मिली है। फिलहाल मिडकैप सेक्टर इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल मिडकैप सेक्टर इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स पिछले स्तर के करीब ही बना हुआ है। इंडियन बैंक और पेट्रोनेट एलएनजी करीब 6 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बड़े बैंकों के स्टॉक में गिरावट
मार्केट की शुरुआत में बड़े बैंकों के स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी बैंक में 0.42 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। जबकि पीएनबी में 0.44 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.35 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक में 0.48 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.18 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है।
इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी
बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में पीसी ज्वैलर्स(5.48 फीसदी), एसआरएफ(5.26 फीसदी), सन टीवी (3.03 फीसदी), चोला फाइनेंस (5.05 फीसदी) की गिरावट दर्ज की जा रही है।
सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स
बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में पीसी ज्वैलर्स(5.48 फीसदी), एसआरएफ(5.26 फीसदी), सन टीवी (3.03 फीसदी), चोला फाइनेंस (5.05 फीसदी) की गिरावट दर्ज की जा रही है।
अमेरिकी मार्केट में तेजी
गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी मार्केट तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 35.68 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 18903.82 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 10.18 अंक यानी 0.47 फीसदी बढ़कर 2187.12 पर और नैस्डेक 39.39 अंक यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 5333.97 पर बंद हुआ।
स्टॉक्स फटाफटः कम समय में झटपट सलाह
Click Here: www.capitalheight.com/blog
शुक्रवार के कारोबार में मिड कैप स्टॉक्स में सबसे तेज बढ़त देखने को मिली है। फिलहाल मिडकैप सेक्टर इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल मिडकैप सेक्टर इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स पिछले स्तर के करीब ही बना हुआ है। इंडियन बैंक और पेट्रोनेट एलएनजी करीब 6 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बड़े बैंकों के स्टॉक में गिरावट
मार्केट की शुरुआत में बड़े बैंकों के स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी बैंक में 0.42 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। जबकि पीएनबी में 0.44 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.35 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक में 0.48 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.18 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है।
इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी
बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में पीसी ज्वैलर्स(5.48 फीसदी), एसआरएफ(5.26 फीसदी), सन टीवी (3.03 फीसदी), चोला फाइनेंस (5.05 फीसदी) की गिरावट दर्ज की जा रही है।
सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स
बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में पीसी ज्वैलर्स(5.48 फीसदी), एसआरएफ(5.26 फीसदी), सन टीवी (3.03 फीसदी), चोला फाइनेंस (5.05 फीसदी) की गिरावट दर्ज की जा रही है।
अमेरिकी मार्केट में तेजी
गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी मार्केट तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 35.68 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 18903.82 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 10.18 अंक यानी 0.47 फीसदी बढ़कर 2187.12 पर और नैस्डेक 39.39 अंक यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 5333.97 पर बंद हुआ।
Thousands of crore pumped in from 'enemy country': Manohar Parrikar ...capitalstars
ReplyDeleteBOOK PARTIAL PROFIT IN AVANTIFEED CASH, T1 ACHIEVED
ReplyDeleteFREE TRADING TIPS
There are so many advisory firm who provide beneficial trading tips. All the tips are generated by experts team.
ReplyDeleteComex Trading Tips
Hey, Thanks for sharing this information. I just see your blog and impressed. Keep the same alltime. Nirmitee Robotics India Limited.
ReplyDelete