रेल मंत्री सुरेश प्रभु
ने गुरुवार को
रेल बजट पेश
कर दिया। रेल
मंत्री का फोकस
रेलवे की सर्विसेस
बढ़ाने पर रहा।
उन्होंने यात्री
किराए और माल
भाड़े में कोई
बढ़ोतरी नहीं की
है। आईटी और
इन्वेस्टमेंट
पर रेल मंत्री
ने अधिक जोर
दिया है। आइए
जानते हैं रेल
बजट की 20 अहम
बातें-
रेल बजट के 20 प्वाइंट
- यात्री किराए और माल भाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। प्लेटफार्म टिकट और कैंसिलेशन चार्ज में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- चार तरह की नई ट्रेनें तेजस, उदय, अंत्योदय और हमसफर एक्सप्रेस का एलान।
- 2020 तक ऑन डिमांड रेलवे रिजर्वेशन की सुविधा शुरू हो जाएगी।
- अगले दो साल में 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सर्विसेज दी जाएंगी।
- 2020 तक 95 फीसदी ट्रेनें राइट टाइम पर चलेंगी।
- 50 करोड़ रुपए स्टार्टअप्स सपोर्ट फॉर इनोवेशन के लिए दिया जाएगा।
- महिलाओं के लिए रिजर्वेशन में 33 फीसदी कोटा होगा। पत्रकार भी अब कंसेशन टिकट ऑनलाइन बुक करा सकेंगे।
- - विदेशियों के लिए अगले तीन महीने में कैशलेस टिकट सुविधा मिलेगी।
- बार कोड के साथ टिकट की सुविधा मिलेगी। 139 के जरिए कैंसल करा सकेंगे रेल टिकट।
- सभी तत्काल काउंटर्स पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे। देश के सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी सर्विलांस लगाए जाएंगे। सभी ट्रेनों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे।
- पीपीपी मॉडल पर 10 लॉजिस्टिक पार्क बनाए बनाए जाएंगे। 1780 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी।
- कुली को नया यूनिफार्म मिलेगा, जिसे सहायक का नाम दिया गया है। उन्हें इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी।
- लोवर बर्थ का 50 फीसदी कोटा सीनियर सिटीजन के लिए होगा।
- इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मिलकर ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी।
- बुजुर्गों और स्पेशियली एबल्ड के लिए सारथी फैसेलिटी शुरू की जाएगी। साथ ही ब्रेल इनएबल्ड वैगन तैयार किए जाएंगे।
- पैंसेजर SMS के जरिए कोचेज की सफाई करा सकेंगे।
- तीन नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का प्रस्ताव। खड़गपुर-विजयवाड़ा, मुंबई-खड़गपुर और दिल्ली-चेन्नई फे्ट कॉरिडोर।
- रेलवे में LIC अगले पांच साल के दौरान 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी। फंड जुटाने के लिए ओवरसीज रुपए बांड जारी करेगा।
- फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के लिए भारतीय.. रेल का प्लान साइज 1,21,000 करोड़ रुपए तय किया गया है, जो 2015-16 की तुलना में 21,000 करोड़ रुपए ज्यादा है।
- फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में ऑपरेटिंग रेश्यो 92 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जो पिछले वित्त वर्ष से 2 फीसदी ज्यादा है।
A proper planing and understanding about the market is very necessary to succeed in trading. Epic Research provide full support in trading.
ReplyDeleteTODAYS PROFIT SUMMARY : NIFTY 8600 PUT 2250 BANKNIFTY 18900 PUT 1160
ReplyDeleteNifty Tips | Nifty Future Tips