घरेलू
बाजार में अच्छी
तेजी देखी जा
रही है और
निफ्टी, सेंसेक्स 0.4 फीसदी
की उछाल के
साथ कारोबार कर
रहे हैं। सेंसेक्स 115 अंक
ऊपर है और
निफ्टी भी 8250 के
अहम स्तर के
पार हो गया
है।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 115.48 अंक यानि
0.42 फीसदी
की बढ़त के
साथ 27321 के स्तर पर
कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35.50 अंक यानि 0.43 फीसदी चढ़कर 8259 के स्तर पर आ गया है।बाजार में मेटल और फार्मा सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है जबकि आईटी, इंफ्रा और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा जा रहा है। पीएसयू बैंकों में भी अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है।
रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 63.48 पर खुला :- डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार दूसरे दिन मजबूती है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 63.48 पर खुला है। गुरुवार को रुपया 63.65 पर बंद हुआ था।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35.50 अंक यानि 0.43 फीसदी चढ़कर 8259 के स्तर पर आ गया है।बाजार में मेटल और फार्मा सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है जबकि आईटी, इंफ्रा और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा जा रहा है। पीएसयू बैंकों में भी अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है।
रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 63.48 पर खुला :- डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार दूसरे दिन मजबूती है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 63.48 पर खुला है। गुरुवार को रुपया 63.65 पर बंद हुआ था।
For
More Details Visit Our Sites, Watch Our Past Records, Track sheet then Fill
Our Free Trial Form visit www.capitalheight.com/services.php
Contact Us 0731-6615050 ,9993066624
Contact Us 0731-6615050 ,9993066624
No comments:
Post a Comment